हमारा परिचय

टेक्नोलोजी-पेटेंट डाट कॉम (technology-patent.com) भारत स्थित वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों द्वारा पदोन्नत एक ऐसा वैश्विक मंच है जिसका केंद्र-बिंदु बौद्धिक संपदा अधिकारों विशेषकर पेटेंट और उससे सम्बन्धित प्रौद्योगिकी का व्यवसायीकरण और उसका रणनीतिक उपयोग है │ हम उन्ही घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी में अग्रिम पंक्ती के भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उद्यम के साथ हाथ बटाते हैं जो अपने पेटेंट विभागों और अपनी उपस्थिति भारतीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में विस्तार के लिए अग्रसर रहते हैं │


बौद्धिक संपदा कानून के क्षेत्र में सफलता निहित करने के लिए प्रौद्योगिकियों की गहरी समझ होना आवश्यक है │ हमारे प्रमोटरों के पास उन्नत वैज्ञानिक और तकनीकी डिग्रीयां हासिल हैं साथ ही उनके पास वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास का दशकों का राष्ट्रीयअथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव है जिसके फलस्वरूप उनके पास पेटेंट खोज, प्रारूपण, फाइलिंग और अभियोजन आदि का गहन ज्ञान अवं अनुभव है │ हमारे मुख्य प्रमोटर स्वयं भी एक पंजीकृत पेटेंट एजेंट हैं│हमारे वैज्ञानिकों का नेटवर्क और हमारे पेटेंट सलाहकार एक अद्वितीय अंतर्दृष्टि, ज्ञान और तकनीकी क्षेत्र का एक विशाल अनुभव रखते हैं जो किसी भी तकनीकी क्षेत्र की समस्या से निपटने का माददा रखते हैं │ नई प्रौद्योगिकियों को जल्द ही समझ लेना और अपने ग्राहकों के लिए उनकी व्यावसायिक तौर पर फायदेमंद बौधिक सम्पदा को पूर्ण रूपसे सुरक्षित कर लेना ही हमारी एक मुख्य सक्षमता है│


हम पारंपरिक पेटेंट एजेंटों से अलग हैं और अपने आप को बौद्धिक संपदा के विशेषज्ञता सलाहकार के रूप में पेश करते हैं जो बौद्धिक संपदा अधिकारों के निर्माण, सुरक्षा और उनको लागू करने तथा उनके व्यवसायीकरण मेंपारंगत हैं│


हमारे ग्राहकों की सूची में बहु-प्रतिभामुखी स्टार्ट-अपस़ से लेकर सभी उद्योग क्षेत्रों की बड़ी बहुराष्ट्रीय निगमों की सहयोगी इकाईयां सम्मिलित हैं│ हमारा अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों और सहयोगियों के साथ एक व्यापक नेटवर्क है│


निम्न लिखित सेवाओं के लिए हमसे संपर्क करें