बौद्धिक संपदा का प्रबंधन

बाजार में वर्चस्व बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी के मामले में अग्रिम उद्यम सदैव अपने बौद्धिक संपदा (पेटेंट आदि) विभागों के विस्तार मे उद्यत रहते है । उनके लिए केवल यही आवश्यक नहीं कि अपनी प्रमुख विशेषज्ञता में लगातार सबसे आगे रहे ब्लकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के में भी उतना ही सतर्क रहे।


टेक्नोलोजी  - पेटेंट डाट कॉम (technology-patent.com) के प्रमोटर तथा आयोजको के पास उत्कृष्ट तकनीकी ज्ञान है तथा उन्हे प्रौद्योगिकी विकास का और उनके व्यावसायीकरण का विषेश अनुभव है । साथ ही उन्हें पेटेंट प्रारूपण की अच्छी सूझ बूझ है । जटिल प्रौद्योगिकी की   तकनीकी व कानूनी भाषा की बारीकियों को समझना हमारे प्रमुख विशेषज्ञों की एक विशेषता है । अपने ज्ञान के सही उपयोग के द्वारा आपकी बौद्धिक संपदा की रक्षा करते हुए हम आपकी आर्थिक उन्नती में भागीदार होना चाहते हैं - आपके विचार की उत्पति से ले कर नए नए उत्पादों और प्रक्रियाओं की स्थापना तक की सारी प्रक्रिया में ।


बौद्धिक संपदा विशेषतः पेटेंट आदि को कारोबार परिसंपत्ति की तरह अर्जित करने के लिए एक गहरी समझ तथा उसे हासिल करने के कानूनी प्रावधानों का विशेष ज्ञान का होना आवश्यक है । ऐसा अक्सर   सर्वोत्तम पेशेवरों के हाथों में संभव होता है जो सूक्ष्म और स्थूल स्तर पर एकसाथ विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बौद्धिक संपदा (पेटेंट) परिदृश्य देख सकने में सक्षम होते हैं । साथ ही वे   आपके व्यवसाय और अनुसंधान एवं विकास   कर्मियों को आपकी बौद्धिक संपदा की सुरक्षा तथा व्यवसायीकरण के प्रति संवेदनशील   बना   सकते हैं । हमारी विशेषज्ञता प्राकृतिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की पूरी श्रृंखला से सम्बद्ध है ।   हम निम्नलिखित श्रेणियों के अन्वेषणों में दखल रखते हैं । 

निम्न लिखित सेवाओं के लिए हमसे संपर्क करें